दमदार कैमरे वाला Xiaomi 12S Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, जाने फीचर और कीमत
लंबे इंतजार के बाद Xiaomi ने अपनी 12S स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. यह वर्तमान मेंXiaomi का सबसे अधिक फीचर वाला स्मार्टफोन है
शाओमी ने घरेलू मार्केट में Xiaomi 12S सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro, Xiaomi 12S स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं
Xiaomi 12S Ultra, Xiaomi 12S Pro, Xiaomi 12S के साथLeica कैमरे का सपोर्ट मिलेगा।
Xiaomi 12S Ultra में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX989 सेंसर है।दूसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का है और तीसरा लेंस भी 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है।Xiaomi 12S Ultra के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा
Xiaomi 12S Ultra की शुरुआती कीमत 5,999 चीनी युआन यानी करीब 70,700 रुपये है। वहीं Xiaomi 12S Pro की शुरुआती कीमत 4,699 युआन यानी करीब 55,400 रुपये है
Xiaomi 12S की शुरुआती कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 47,100 रुपये है। Xiaomi 12 Pro Dimensity एडिशन की शुरुआती कीमत3,999 युआन यानी करीब 47,100 रुपये है
फिलहाल Xiaomi 12S Ultra चीन के बाहर नहीं बिकेगा.