जाने कैसी है Khuda Haafiz: Chapter 2 – Agni Pariksha

फिल्म 'खुदा हाफिज' के साथ कमाल करने के बाद एक्टर Vidyut Jammwal एक बार फिर वापस आ गए हैं

इस फिल्म की कहानी बहुत सिंपल है. उतनी ही है जितनी ट्रेलर में दिखाई गई है. एक बेटी के साथ जब रेप होता है तो उसका बाप कैसे गुनहगारों से बदला लेता है

Vidyut Jammwal ने इस फिल्म में कमाल किया है. उनकी परफॉरमेंस बढ़िया है. एक्सप्रेशन से लेकर एक्शन तक विद्युत हर फ्रेम में छाए हैं

नरगिस के किरदार में Shivaleeka Oberoi ने भी अच्छा काम किया है. डिप्रेशन में जा चुकी नरगिस के रूप में Shivaleeka हर इमोशन को काफी अच्छे से पर्दे पर लेकर आई हैं

फारूक ने खुदा हाफिज 2 में एक्शन का डोज भी भरपूर रखा है, जो देखना काफी मजेदार रहा. एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी भी बढ़िया है.

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और गाने कमाल के हैं.आपको खुद से कनेक्ट कर लेते हैं

कुल मिलकर ये एक इमोशनल एक्शन फिल्म है अगर आपको पहली खुदा हाफिज पसंद है और Vidyut Jammwal को अभिनेता के रूप में देखना चाहते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए है

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें