झारखंड में बाबा की नगरी देवघर में बना पहला अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, स्टोरी पढ़ें

पीएम मोदी झारखंड और बिहार के दौरे पर हैं इस दौरान पीएम मोदी देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे. इससे पहले 25 मई 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था.

देवघर एयरपोर्ट झारखंड में दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. यह झारखंड की राजधानी रांची के बाद अब दूसरा एयरपोर्ट बन गया है.

इसके साथ ही बाबा की नगरी में आनेवाले श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी. बाबा मंदिर के अलावा, सत्संग आश्रम के अनुयायी, रिखिया आश्रम के अनुयायी लाखों की संख्या में आते हैं

एक अनुमान के मुताबिक, करीब पांच करोड़ लोग हर साल देवघर आते हैं. उनके लिए देवघर एयरपोर्ट बड़ा तोहफा होगा

झारखंड में आने वाले दिनों में कुल पांच एयरपोर्ट होंगे. मतलब वहां तीन और एयरपोर्ट बनेंगे. ये एयरपोर्ट बोकारो, जमशेदपुर और दुमका में बनेंगे.

इसके साथ-साथ राज्य से कनेक्टिविटी को बढ़ाते हुए 14 नए एयर रूट शुरू होंगे

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें