कौन हैं Shinzo abe, जाने उनके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

Shinzo abe का जापान की राजनीति से करीब तीन पीढ़ियों का नाता रहा है

शिंजों के पिता Shintaro Abe 1982 से लेकर 1986 तक जापान के विदेश मंत्री रह चुके हैं. उनके दादा भी जापान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं

Shinzo abe को बेहद आक्रामक नेता माना जाता है और वो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के नेता हैं

Shinzo abe 2006 से 07 के दौरान प्रधानमंत्री रहे। इसके बाद, 2012 से 2020 तक लगातार 8 साल तक प्रधानमंत्री रहे। उनके नाम सबसे लंबे समय (9 साल) तक PM पद पर रहने का रिकॉर्ड है

मई 2015 में, उन्होंने एक बिल पेश किया जिससे जापान के लिए किसी भी बाहरी खतरे के मामले में सैन्य बल का उपयोग करना आसान हो जाएगा। इस विधेयक को सितंबर 2015 में कानून के रूप में पारित किया गया था

पर्सनल लाइफ की बार करे तो Shinzo abe ने Akie Abe से शादी की और इस जोड़े के कोई संतान नहीं है

25 जनवरी 2021 को भारत ने Shinzo abe को पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया था

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें